लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक चरम पर है. बुधवार की देर रात जंगली हाथियों ने बिशुनपुर गांव निवासी महादेव गंझु की जान ले ली. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. महादेव गंझू देर रात शौच के लिए खेत की ओर गया था. इसी दौरान हाथियों ने पटक-पटककर महादेव गंझु की जान ले ली. घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है. गुरुवार की सुबह ग्रामीण जब खेत की ओर गए तो वहां महादेव गंझू का शव पड़ा हुआ था.
इसे भी पढे़ं: दुमका में झुंड से बिछड़े हाथी ने दो लोगों की ली जान, दहशत में ग्रामीण
ग्रामीणों की मानें तो बड़ी संख्या में हाथी गांव में आए थे. हाथियों ने कई ग्रामीणों के फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है. लगभग डेढ़ घंटे तक हाथियों का झुंड गांव के आसपास ही रहा. हाथियों की आवाज से ग्रामीण रात भर भय के माहौल में रहे. वहीं मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई. सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की. वन विभाग के अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकारी प्रावधान के तहत उन्हें मुआवजा दिया जाएगा. तत्काल मृतक के परिजनों को 40000 रुपए दिया जाएगा. मुआवजे की शेष राशि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दी जाएगी.