झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में जंगली हाथियों का आतंक, पटक-पटक कर ली एक ग्रामीण की जान - Jharkhand news

लातेहार में जंगली हाथी ने एक ग्रामीण की जान ले ली. घटना की सूचना वन विभाग को दी गई है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जंगल में अभी भी हाथियों का झुंड जमा है. जिससे ग्रामीण भयभीत हैं.

Elephant thrashed villager to death in Latehar
Elephant thrashed villager to death in Latehar

By

Published : Jun 28, 2022, 12:39 PM IST

लातेहार: जिला में जंगली हाथियों का आतंक जारी है, जहां एक हाथी ने बारियातू प्रखंड अंतर्गत कर्माही गांव के एक व्यक्ति सतीश उरांव की जान ले ली. गांव के निकट स्थित जंगल में मंगलवार की सुबह हाथी ने ग्रामीण को मार डाला. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:रसोई की दीवार तोड़कर खाद्य सामग्री की बोरी ले गया हाथी, देखें वीडियो

शौच को लिए जंगल गया था सतीश:दरअसल, मंगलवार की सुबह ग्रामीण सतीश उरांव कुछ अन्य ग्रामीणों के साथ शौच के लिए गांव के निकट ही स्थित जंगल में गया था. इसी दौरान अचानक जंगली हाथी ने सतीश पर आक्रमण कर दिया. हाथी के आक्रमण के बाद सतीश चिल्लाने लगा. वहीं अन्य ग्रामीण हाथी के इस अचानक आक्रमण से घबराकर वहां से भाग निकले और गांव में जाकर घटना की सूचना दी. उसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण जंगल की ओर गए लेकिन, तब तक सतीश उरांव को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला था.

जंगल में जमे हुए हैं हाथी: जिस जंगल में हाथियों ने घटना को अंजाम दिया है, उस जंगल में अभी भी हाथियों का झुंड जमा हुआ है. ऐसे में ग्रामीण काफी भयभीत हैं. ग्रामीणों की भीड़ सतीश उरांव के शव के पास पहुंच गई है. ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. वरीय पदाधिकारियों को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी गई. वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए.

कई दिनों से हाथियों का आतंक जारी:स्थानीय ग्रामीणों की माने तो बारियातू प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों ने पिछले कई दिनों से आतंक मचा रखा है. पिछले 3 दिनों के अंदर हाथियों ने लगभग 1 दर्जन से अधिक ग्रामीणों के खेतों में लगे कई एकड़ फसल को नुकसान पहुंचाया है. इधर पिछले कई दिनों से हाथियों के आतंक मचाने के बावजूद वन विभाग द्वारा इससे राहत के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया. इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details