झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एक और हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप - पीटीआर क्षेत्र में हाथी की मौत

पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में एक और हाथी की मौत हो गई है. जिससे वन विभाग में हड़कंप मचा गया है. फिलहाल, वन निभाग हाथी की मौत के कारण का पता लगाने में जुटी है.

elephant died in PTR area in latehar
पलामू टाइगर रिजर्व इलाका

By

Published : Jan 27, 2021, 5:07 PM IST

लातेहार: पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में हाथियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. बुधवार को पीटीआर के गारू वन क्षेत्र के रमनदाग जंगल में एक हाथी की मौत हो गई है. हाथी की मौत के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल, कुछ दिन पहले ही पीटीआर के पलामू किला वन क्षेत्र में जंगली हाथियों ने एक पालतू हाथी को मार डाला था. पालतू हाथी की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बुधवार को गारू वन क्षेत्र के रमन दाग जंगल में एक और हाथी की मौत हो गई. हालांकि हाथी की मौत किस कारण से हुई इसका स्पष्ट खुलासा अभी नहीं हो पाया है. वन पदाधिकारियों का कहना है कि जिस हाथी की मौत हो गई है वह काफी बूढ़ा हो गया था. ऐसे में प्रथम दृष्टया हाथी की मौत सामान्य मौत बताई जा रही है.

ये भी पढ़े-रांची में इस गांव की महिलाएं 'साबुन' से धो रही बेरोजगारी का कलंक, आत्मनिर्भर बन मल्टीनेशनल कंपनियों को दे रही टक्कर

घटनास्थल पर पहुंची वन विभाग की टीम
हाथी की मौत की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की पूरी टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है. वन विभाग के वरीय अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि मामले की जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ बताया जा सकता है लेकिन प्रथम दृष्टया यह सामान्य मौत लग रही है. एक माह के अंदर लगातार दो हाथियों की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details