लातेहार: बाबूलाल मरांडी महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज यादव के पक्ष में वोट मांगने कुंदरी गांव पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार गरीब विरोधी पार्टी है. यूपीए की सरकार बनते ही गरीबों को परेशान करने वाले सभी कानूनों को खत्म कर दिया जाएगा.
दरअसल, झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, राजसभा सांसद प्रदीप बालमुचु, धीरज साहू और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आलमगीर आलम ने मंगलवार को महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज यादव के पक्ष में वोट मांगने कुंदरी गांव पहुंचे.