झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबूलाल ने BJP को बताया गरीब विरोधी पार्टी, कहा- गरीबों को परेशान करने वाला कानून कराएंगे खत्म - candidate Manoj Yadav

लातेहार में महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष मे वोट मांगने पहुंचे बाबूलाल ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि गरीबों को परेशान करने वाले सभी कानूनों को खत्म कर दिया जाएगा. इस दौरान भाजपा पर जमकर कटाक्ष किए और जनता से अपील किया कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकने की बात कही

यूपीए की सरकार बनी तो हटेंगे काले कानून- बाबूलाल

By

Published : Apr 24, 2019, 1:17 PM IST

लातेहार: बाबूलाल मरांडी महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज यादव के पक्ष में वोट मांगने कुंदरी गांव पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार गरीब विरोधी पार्टी है. यूपीए की सरकार बनते ही गरीबों को परेशान करने वाले सभी कानूनों को खत्म कर दिया जाएगा.

यूपीए की सरकार बनी तो हटेंगे काले कानून- बाबूलाल

दरअसल, झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, राजसभा सांसद प्रदीप बालमुचु, धीरज साहू और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आलमगीर आलम ने मंगलवार को महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज यादव के पक्ष में वोट मांगने कुंदरी गांव पहुंचे.

उन्होंने लातेहार के अति उग्रवाद प्रभावित कुंदरी गांव में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के शासनकाल में गरीबों को खेती के लिए जमीन भी नहीं मिल रही है. वन अधिकार के तहत जो अधिकार दिए गए थे उसे भी गरीबों को नहीं दिया जा रहा है. यूपीए की सरकार बनी तो वैसे सभी काले कानून को रद्द कर दिया जाएगा.

जिससे गरीबों को परेशानी हो रही है. इस दौरान अन्य वक्ताओं ने भी भाजपा पर जमकर कटाक्ष किए और जनता से अपील किया कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details