लातेहारः जिले में इन दिनों अवैध कोयले का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. हालांकि पुलिस के द्वारा इस काले कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने कोयले के अवैध कारोबारियों के खिलाफ छापामारी कर अवैध कोयला लदे 8 ट्रक जब्त किया. एसडीपीओ अजीत कुमार ने इसकी जानकारी दी.
लातेहार में अवैध कोयले के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, 8 ट्रक जब्त - 8 ट्रक जब्त
लातेहार में पुलिस ने अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया. जिसमें पुलिस ने 8 ट्रक जब्त किए. डीएसपी अजीत कुमार ने कहा कि कोयला तस्करी में लिप्त किसी भी अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा.
![लातेहार में अवैध कोयले के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, 8 ट्रक जब्त eight truck seized with illegal coal in latehar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15054779-642-15054779-1650335843475.jpg)
ए़सडीपीओ ने बताया कि लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि बालूमाथ के कुछ इलाकों में अपराधी कोयला तस्करी कर रहे हैं. इस सूचना पर एसपी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम बनाई गई और विभिन्न संदेहास्पद स्थानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने अवैध कोयला लदे 8 ट्रक को पकड़ा. जांच में पाया गया कि सभी कोयला अवैध है. इसके बाद पुलिस ने कोयला और ट्रक को जब्त कर लिया.
50 टन से अधिक कोयला जब्तःपुलिस की टीम के द्वारा अवैध कोयले के कारोबार के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर छापेमारी भी की गई. जिसमें लगभग 50 टन डंप किए हुए अवैध कोयले को भी जब्त करने में पुलिस को सफलता मिली. इस संबंध में डीएसपी अजीत कुमार ने कहा कि कोयला तस्करी में लिप्त अपराधियों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस की कड़ी निगरानी जारी है.