लातेहार: उग्रवाद प्रभावित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों के लिए सरकारी समर्थ आवासीय विद्यालय वरदान साबित हो रहा है. यह स्कूल बच्चों को समर्थ बनाने के साथ-साथ उन्हें नक्सलियों के चंगुल में फंसने से भी बचा रहा है.
लातेहार के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को अक्सर नक्सली अपने साथ उठाकर ले जाते थे और उन्हें बाल दस्ता में शामिल कर नक्सली गतिविधियों में शामिल करते थे. इससे बच्चों का जीवन बनने से पहले ही बिगड़ जाता था. बच्चों को इस परिस्थिति से बचाने के लिए सरकार ने लातेहार समर्थ आवासीय विद्यालय की स्थापना की. इस विद्यालय के खुलने से नक्सल प्रभावित परिवार के 100 बच्चों को शिक्षा दी जा रही है. स्कूल में नामांकित बच्चे भी अब नक्सलियों के चंगुल से मुक्त होकर अपने उज्जवल भविष्य का सपना देख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:-नियोजनालय में निबंधन को लेकर लातेहार के युवा नहीं हैं जागरूक, इस साल मात्र 37 बेरोजगारों ने कराया निबंधन