लातेहारःसरकार की महत्वाकांक्षी धान क्रय योजना के क्रियान्वयन का लातेहार में बुरा हाल है. पहले चरण में धान खरीदारी का उठान तक नहीं हो सका है. इससे क्रय केंद्रों पर और खरीद के लिए जगह ही नहीं है. इसस धान क्रय केंद्र के संचालकों ने धान खरीदने से हाथ खड़े कर दिए हैं. इससे तमाम किसान धान बेचने के लिए परेशान हो रहे हैं. वे यहां वहां भटक रहे हैं, लेकिन धान खरीद कार्य कब शुरू होगा, इसकी जानकारी भी नहीं मिल रही है.
ये भी पढ़ें-Jharkhand Weather Update: पलामू के कई इलाकों में बारिश, दलहन और सब्जी की फसल को नुकसान
Paddy Procurement in Latehar: उठाव न होने से लैम्पस के गोदाम हुए फुल, धान बेचने के लिए भटक रहे किसान - Latehar Lampus godowns
धनबाद में पहले चरण में धान खरीद के बाद ही लैम्पस के गोदाम फुल हो गए हैं. इससे धान खरीद बंद कर दी गई है. बताया जा रहा है कि धान को मिल तक पहुंचाने के लिए परिवहन एजेंसी का चयन नहीं किया गया है. इससे उठाव नहीं हो पा रहा है, जिससे धान खरीदकर रखने के लिए जगह नहीं बची है. इससे किसान परेशान हो रहे हैं.
बता दें कि धान क्रय केंद्र के माध्यम से लातेहार जिले में लगभग एक लाख 30 हजार क्विंटल धान की खरीदारी करने की योजना बनाई गई है. इसके लिए लातेहार जिले में कुल 16 धान क्रय केंद्र बनाए गए हैं. दिसंबर में धान क्रय योजना का शुभारंभ किया गया और किसानों से धान की खरीद शुरू की गई. लेकिन 19 हजार क्विंटल धान की खरीदारी होने के बाद ही सभी लैम्पस गोदाम फुल हो गए हैं. ऐसे में गोदाम प्रबंधकों के पास धान रखने के लिए अब और जगह नहीं बची है. जिससे प्रबंधकों ने धान की खरीदारी बंद कर दी है. इस संबंध में पोचरा लैम्पस के प्रबंधक बृजमोहन राम ने बताया कि गोदाम में जगह ही नहीं बची है. सरकारी स्तर पर धान का उठाव होने के बाद ही अब वे लोग आगे धान की खरीदारी कर पाएंगे.