झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

13 साल से अस्पताल में नहीं आए डॅाक्टर, सिविल सर्जन ने कहा- काम चल रहा है जल्दी होगी पोस्टिंग - Bariyatu News

झारखंड राज्य में स्वास्थ्य सुविधा की लचर व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है. इसी लचर व्यवस्था का उदाहरण है बारियातू प्रखंड अस्पताल. इस प्रखंड के लगभग 60 हजार लोग सरकारी चिकित्सा व्यवस्था से वंचित हैं. इन्हें आज भी झोलाछाप डॉक्टरों के भरोसे रहना पड़ रहा है.

latehar health
latehar health

By

Published : Mar 15, 2023, 6:47 PM IST

लातेहार:जिले का बारियातू प्रखंड लगभग 13 वर्ष पहले प्रखंड बना था. प्रखंड बनने के बाद धीरे-धीरे यहां सरकारी सुविधाएं भी बहाल होने लगी. इसी क्रम में बरियातू में सुविधा संपन्न स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के लिए एक सुविधा युक्त भवन का भी निर्माण कराया गया. परंतु भवन निर्माण के पूर्ण हुए 3 वर्ष से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी यहां आज तक मरीजों का इलाज आरंभ नहीं हो सका.

इस प्रखंड में रहने वाले लोगों को मामूली बीमारियों के इलाज के लिए भी या तो दूसरे प्रखंडों में जाकर अपना इलाज कराना पड़ता है या फिर झोलाछाप डॉक्टरों से अपनी बीमारी का इलाज कराते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व विधायक प्रकाश राम के अथक प्रयास के बाद बरियातू प्रखंड में अस्पताल के लिए भवन का निर्माण कराया गया. अस्पताल भवन का निर्माण होने से यहां के लोगों को यह उम्मीद जगी थी कि अब उन लोगों को भी सरकारी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल पाएगा. परंतु 5 वर्ष गुजर जाने के बाद भी आज तक यहां रोगियों का इलाज आरंभ नहीं हो सका.

मरीजों को होती है भारी परेशानी: इस संबंध में ग्रामीण संजय राम ने बताया कि प्रखंड में अस्पताल नहीं रहने के कारण यहां के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार तो इलाज के अभाव में यहां के लोगों की मृत्यु भी हो जाती है. सबसे अधिक परेशानी प्रसव पीड़ा से परेशान महिलाओं को होती है. यदि बारियातू प्रखंड में चिकित्सकों की बहाली कर दी जाए तो यहां के 60000 लोगों को काफी सुविधा होगी.

स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सतेंद्र प्रसाद ने कहा कि अस्पताल निर्माण के बाद यहां के लोगों को उम्मीद जगी थी. परंतु 5 साल गुजर जाने के बाद भी अस्पताल में इलाज की व्यवस्था नहीं कराई गई. उन्होंने कहा कि अस्पताल में कई प्रकार के उपकरण और ऑक्सीजन प्लांट का भी निर्माण कराया गया है. परंतु इसका लाभ यहां के लोगों को नहीं मिल रहा है.

जल्द होगी चिकित्सकों की पोस्टिंग: इस संबंध में लातेहार सिविल सर्जन डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि बारियातू प्रखंड में बने स्वास्थ्य केंद्र में जल्द ही चिकित्सकों की पोस्टिंग की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले में चिकित्सकों की भारी कमी है, इस कारण परेशानी हो रही है. चिकित्सकों की बहाली के लिए प्रक्रिया आरंभ है. जल्द ही बरियातू में स्वास्थ्य विभाग बहाल की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details