झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में अनुकंपा समिति की बैठक, 17 लोगों को मिली नौकरी - लातेहार में अनुकंपा समिति की बैठक

लातेहार में जिलास्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित हुई. जिसमें सामान्य अनुकंपा पर नौकरी के लिए 16 आवेदन और उग्रवादी हिंसा के मामले में अनुकंपा पर नौकरी के लिए एक आवेदन आया था. डीसी की अध्यक्षता में कमेटी ने सभी को सरकारी नौकरी देने की स्वीकृति प्रदान की.

district level compassion committee meeting held in latehar
अनुकंपा समिति की बैठक

By

Published : Jan 29, 2021, 6:42 PM IST

लातेहारः उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित हुई. इसमें उग्रवादी हिंसा और सामान्य अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए आए आवेदनों पर विचार करने के बाद 17 लोगों को नौकरी देने की सहमति बनी.


बैठक में कुल 17 आवेदन प्राप्त
दरअसल जिला सामान्य और उग्रवादी हिंसा अनुकंपा समिति की बैठक में कुल 17 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिसमें सामान्य अनुकंपा पर नौकरी के लिए 16 आवेदन और उग्रवादी हिंसा के मामले में अनुकंपा पर नौकरी के लिए एक आवेदन आया. जिस पर गहन विचार विमर्श के बाद डीसी की अध्यक्षता में बैठी कमेटी ने सभी लोगों को सरकारी नौकरी देने की स्वीकृति प्रदान की.

इसे भी पढ़ें-चिली से लौटी चैंपियन बेटियों का पैतृक गांव में जोरदार स्वागत, सड़क से पालकी पर बैठाकर ले गए ग्रामीण


सामान्य अनुकंपा और उग्रवादी हिंसा के मामले में दी गई अनुशंसा
सामान्य अनुकंपा के लिए अभिषेक कुमार, अनुपम कुजूर, दीपक कुमार, शिवकुमार भगत, संतोष सारस, आशुतोष कुमार पाठक, सोशंती मिंज, अनुरंजन एक्का, अखिलेश ठाकुर, सुरी प्रियंका कुमारी, आनंद राज, अलका टोप्पो, भुनेश्वर मुंडा, अंशु लकड़ा, अभिषेक सुमन और अजय कुमार मुंडा को नौकरी की अनुंशसा की गई. वहीं उग्रवादी हिंसा के मामले में ख्रीस्तप्रिया एक्का को नौकरी की अनुंशसा की गई.

अभ्यर्थियों को देनी होगी परीक्षा
बैठक में निर्णय लिया गया कि तृतीय वर्ग के पद पर बहाली से पहले अभ्यर्थियों की कम्प्यूटर टाइपिंग का टेस्ट लिया जाएगा. टेस्ट पास होने के बाद ही उनकी बहाली की जाएगी. मौके पर उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, सिविल सर्जन डॉ संतोष श्रीवास्तव, जिला शिक्षा पदाधिकारी छठु विजय सिंह, डीटीओ संतोष कुमार सिंह, डीएसपी डॉ कैलाश करमाली, जिला कल्याण पदाधिकारी विष्णु प्रसाद पंडित, जेल अधीक्षक मेंसन बरवा, अवधेश कुमार सिंह, सुरजा कुजूर और सरोज तेलरा मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details