लातेहार: कहा जाता है कि जिसकी रक्षा भगवान करे उसे कोई नहीं मार सकता. यह बात लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू पर शत प्रतिशत सत्य साबित हुई. भीषण सड़क दुर्घटना में जिप उपाध्यक्ष की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कार में आग लग गई. कार में जिप उपाध्यक्ष लगभग आधा घंटा तक फंसे रहे. इतनी बड़ी घटना के बावजूद राजेंद्र साहू बाल-बाल बच गए.
पिकनिक मनाने गए थे जिप उपाध्यक्ष
दरअसल जिप उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू बीती रात अपने कार से नेतरहाट से लौट रहे थे. इसी बीच गारू थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटाम घाटी के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक को बचने के क्रम में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढे़-रांची में नाबालिग छात्रा का अपहरण, पुलिस ने किया बरामद
दुर्घटना के बारे में दी जानकारी
इस संबंध में जिप उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू ने बताया कि घाटी के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई लेकिन घाटी के पास लगे पोल से टकराकर कार खाई में गिरने से बच गई. टक्कर के कारण कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसके अगले भाग में आग लग गई. वहीं दुर्घटना के कारण कार का गेट भी लॉक हो गया था. उस समय ऐसा लगने लगा था कि अब मौत बिल्कुल करीब आ गई है, जिसके बाद उन्होंने कहा कि किसी अदृश्य शक्ति ने कार में लगी आग को अचानक बुझा दिया, जिसके बाद किसी तरह वह लोग कार से बाहर निकले.