लातेहारः आजसू के जिलाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव हत्याकांड के आरोपी व मनिका जिला परिषद सदस्य महेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिप सदस्य की गिरफ्तारी उनके लातेहार स्थित आवास से की गई. दरअसल लगभग 6 माह पहले आजसू के लातेहार जिला अध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव की हत्या लातेहार थाना क्षेत्र के निन्दिर गांव में धारदार हथियार से मार कर दी गई थी .
इस मामले में हत्या की साजिश रचने के आरोप में मनिका के जिला परिषद सदस्य महेश सिंह पर भी नामजद प्राथमिकी मृतक के परिजनों ने कराई थी. घटना के बाद से जिला परिषद सदस्य फरार थे . सोमवार की शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लातेहार जिला मुख्यालय स्थित उनके आवास पर छापामारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
हत्या के लिए उग्रवादियों को 5 लाख रुपए देने का आरोप
महेश सिंह पर आरोप है कि आजसू अध्यक्ष व नेक्सजेन कंपनी के मालिक अखिलेश श्रीवास्तव की हत्या के लिए महेश सिंह में पांच लाख रूपये की सुपारी एसजेएमएस के उग्रवादी राजेश सिंह को दी थी. इसके बाद उग्रवादियों ने अखिलेश श्रीवास्तव की हत्या कर दी थी.