लातेहारः जिला जो कभी चिकित्सीय सुविधा के मामले में काफी पिछड़ा हुआ था, वहीं जिला आज स्वास्थ्य सुविधा के मामले में आत्मनिर्भर बन गया है. लातेहार में कोरोना की दूसरी लहर से सबक मिलने के बाद लातेहार उपायुक्त अबु इमरान के सार्थक पहल पर लातेहार में कोरोना से लड़ने के लिए जरूरत के हिसाब से चिकित्सीय इनफॉस्ट्रक्चर तैयार कर लिया गया है. ऐसे में अब यहां के मरीजों को इलाज के लिए किसी दूसरे जिले पर आश्रित रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
इसे भी पढ़ें- लातेहार में एसपी समेत 30 लोग कोरोना संक्रमित, सिविल सर्जन ने की कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील
लातेहार में स्वास्थ्य सुविधा काफी पिछड़ा हुआ था. कोरोना की पहली लहर के समय जिला में कोरोना से लड़ने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं थी. किसी प्रकार एक कोविड-19 केयर सेंटर बनाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा था. उसी दौरान आईसीयू और वेंटिलेटर जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं तो दूर मामूली ऑक्सीजन युक्त बेड की भी व्यवस्था नहीं थी.
लातेहार में कोरोना की दूसरी लहर ने मचा दी थी तबाही
कोरोना की दूसरी लहर ने लातेहार जिला में भी तबाही मचा दी थी. दूसरी लहर के दौरान भी लातेहार जिला में कोरोना से लड़ने के लिए आईसीयू, वेंटीलेटर जैसी सुविधाएं नहीं थी. गंभीर अवस्था में बीमार पड़ने वाले लोगों को लातेहार जिला से बाहर किसी अन्य जिला में जाकर अपना इलाज करवाना पड़ता था. हालांकि उपायुक्त के द्वारा किसी प्रकार व्यवस्था कर लातेहार जिला में ऑक्सीजन युक्त बेड की भी व्यवस्था की गयी थी. लेकिन दूसरी लहर ने जो तबाही मचाई उससे जिला प्रशासन को एक सबक मिला कि लातेहार जिला में भी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है.