झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में जला शिक्षा का दीप, छात्रों का भविष्य होगा प्रकाशमय - उपायुक्त अबु इमरान

लातेहार में अब प्रतिभावान छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में परेशानी नहीं होगी. जिला प्रशासन ने तैयारी के लिए उन्हें बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध करवा दिया है. जिला उपायुक्त के प्रयास से इन छात्रों के लिए कोचिंग संस्थान खोले गए हैं, जहां मुफ्त में शिक्षा दी जा रही है.

ETV Bharat
बेहतर पढ़ाई के लिए प्लेटफार्म

By

Published : Oct 6, 2021, 6:51 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 7:31 PM IST

लातेहार: जिला प्रशासन ने प्रतिभावान छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराया है. बड़े शहरों के तर्ज पर एक्सपर्ट शिक्षकों के माध्यम से जिले के प्रतिभाशाली छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जा रहा है. लातेहार उपायुक्त अबु इमरान खुद भी शिक्षक और मार्गदर्शक की भूमिका निभाकर छात्रों को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं: 'पुलिस अंकल' की मदद से जरूरतमंदों को मिल रही FREE शिक्षा, एसपी की पहल पर 500 बच्चों को मिल रहा लाभ

लातेहार जिला झारखंड राज्य के सबसे पिछड़े जिलों में से एक है. ऐसे में शिक्षा के क्षेत्र में भी जिले में कोई बेहतर व्यवस्था नहीं थी. यहां के प्रतिभाशाली छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. अमीर अभिभावक के बच्चे तो बड़े शहरों में जाकर अपने सपनों को साकार करने में सक्षम थे. लेकिन जिन छात्रों के अभिभावक गरीब थे, उन छात्रों की प्रतिभा निखर नहीं पा रही थी.

देखें पूरी खबर



डीसी अबु इमरान ने जलाया उम्मीदों के दीये


उपायुक्त अबु इमरान शिक्षा के प्रति काफी जागरूक हैं. लातेहार में पदस्थापना के बाद जब उन्हें पता चला कि जिले में उच्च स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए ना तो कोई साधन है और ना ही कोई लाइब्रेरी. उपायुक्त ने इस कमी को दूर करने की योजना तैयार की. उन्होंने यहां के प्रतिभावान छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बड़े शहरों के तर्ज पर बेहतर कोचिंग संस्थानों से कोचिंग दिलवाने की योजना बनाई. छात्रों को मुफ्त में बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए उन्होंने सरकारी स्तर पर योजना को अमलीजामा पहनाया. सबसे पहले उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले नामी-गिरामी संस्थाओं से बातचीत की, उसके बाद उनमें से दो संस्थाओं का लातेहार में ब्रांच खोलकर छात्रों को मुफ्त कोचिंग दिलवाना शुरू करवा दी.


इसे भी पढे़ं: वर्ल्ड एक्सपो 2021 में रांची के विद्यार्थी भी लेंगे हिस्सा, शिक्षा विभाग ने स्कूलों से मांगे नाम


छात्रों के लिए बना वरदान

बड़े शहरों की तर्ज पर लातेहार जैसे सुविधा विहीन जिला मुख्यालय में बेहतर कोचिंग संस्थानों के द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू करवाने से छात्रों को काफी लाभ मिलने लगा है. कोचिंग संस्थान में शिक्षा ले रहे छात्र आदिल ने कहा कि उन लोगों ने सपनों में भी नहीं सोचा था कि लातेहार जैसे छोटे जिले में इस प्रकार की सुविधा मिल पाएगी. उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में जाकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में काफी पैसे खर्च होते हैं. ऐसे में कई प्रतिभाशाली छात्र अपने सपनों को साकार नहीं कर पाते. परंतु लातेहार जिला प्रशासन के द्वारा किए गए इस प्रयास से छात्रों को आगे बढ़ने का पूरा अवसर मिल गया है. वही कोचिंग संस्थान में पढ़ाने वाले शिक्षकों की मानें तो छात्रों में प्रतिभा की कमी बिल्कुल नहीं है. उन्हें जो प्लेटफार्म मिला है वह छात्रों के भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा.



किताबों की भी हुई व्यवस्था

उपायुक्त अबु इमरान ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों की सुविधा के लिए लातेहार जिला मुख्यालय में सिटी लाइब्रेरी भी खुलवा दिया है. इस लाइब्रेरी में वह सारी किताबें उपलब्ध है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जरूरी है. लाइब्रेरी का यहां के छात्रों को भरपूर फायदा मिल रहा है.

इसे भी पढे़ं: पारा शिक्षकों को मिलेगा दुर्गा पूजा का तोहफा! शिक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद मिला आश्वासन


डीसी खुद भी बन जाते हैं शिक्षक

उपायुक्त अबु इमरान कोचिंग संस्थानों में जाकर खुद भी शिक्षक की भूमिका में नजर आते हैं. छात्रों को डीसी सफलता के मूल मंत्रों की जानकारी भी देते हैं और आगे बढ़ने की ललक भी जगाते हैं. डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा आरंभ किए गए कोचिंग संस्थान में छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जा रही है. वहीं उन्हें बड़े प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 6, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details