झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

PDS संचालक पर कम राशन देने का आरोप, मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर लगाई न्याय की गुहार - Latehar news

लातेहार जिले के मोरवाई पंचायत में दर्जनों आदिम जनजाति आदिवासी कार्ड धारकों ने जन वितरण प्रणाली केंद्र के संचालक पर कम राशन देने का आरोप लगाया है. लोगों ने इस बाबत मुख्यमंत्री से पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है.

Public Distribution System Center operator accused of giving less ration
जन वितरण प्रणाली केंद्र के संचालक पर कम राशन देने का आरोप

By

Published : Apr 21, 2020, 2:24 PM IST

लातेहार:लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया कराने में कोई कोताही न बरतने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री लगातार संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं, लेकिन इस कड़ी में जिले के मोरवाई पंचायत की कहानी इससे परे है. जिले के बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत मोरवाई पंचायत के मंडल में दर्जनों आदिम जनजाति आदिवासी कार्ड धारकों को जन वितरण प्रणाली केंद्र के संचालक की मनमानी की मार झेलनी पड़ रही है. जिससे उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- झारखंड में मिले 4 नये कोरोना पॉजिटिव केस, बाबानगरी में भी कोरोना की दस्तक

क्या है आरोप

मामले को लेकर कार्ड धारकों ने जन वितरण प्रणाली केंद्र के संचालक विजय कच्छप पर आरोप लगाया गया कि अधिकांश कार्ड धारकों को उनके आवंटन से कम अनाज दिया जाता है. साथ ही साथ बिना राशन कार्ड से नाम कटे ही सदस्यों का नाम न होने की बात कहकर कम राशन भी दिया जाता है.

मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर लगाई न्याय की गुहार

कई कार्ड धारकों ने आरोप लगाया है कि जन वितरण प्रणाली केंद्र के संचालक के केंद्र का संचालन खुद न करके दूसरे लोगों से कराया जाता है. जिसके कारण राशन के साथ-साथ मिट्टी का तेल लेने में भी ग्रामीणों को अधिक पैसे देने पड़ते हैं. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details