लातेहार: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले कई लोग आज भी कुपोषण के शिकार होते हैं. गरीबों की थाली तक पौष्टिक आहार नहीं पहुंच पाती है. इसी कमी को खत्म करने के लिए झारखंड सरकार के निर्देशों पर लातेहार जिले में दीदी बाड़ी योजना का शुभारंभ किया गया है. मनरेगा योजना के तहत चल रहे इस योजना का उद्देश्य गरीबों की थाली तक पौष्टिक आहार पहुंचाना है.
लातेहार में दीदी बाड़ी योजना का शुभारंभ, गरीबों की थाली तक पहुंचेगा पौष्टिक आहार
लातेहार में गरीबों की थाली तक पौष्टिक आहार पहुंचाने के लिए सरकार ने दीदी बाड़ी योजना की शुरुआत की है. योजना के तहत महिलाओं के खाली पड़े जमीन पर विभिन्न प्रकार के सब्जी उत्पादन की योजना तैयार की गई है. इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को दैनिक मजदूरी का भी भुगतान किया जाएगा.
दीदी बाड़ी योजना का शुभारंभ
इसे भी पढे़ं:-फलदार और इमारती पेड़ पौधों से कमा रहे बेहतर मुनाफा, पेश की मिसाल
भूमिहीन महिलाओं को भी मिलेगा योजना का लाभ
दीदी बाड़ी योजना का लाभ उन महिलाओं को भी मिलेगा जो भूमिहीन हैं. भूमिहीन महिलाओं को इस योजना का लाभ देने के लिए सरकारी जमीन को निश्चित समय के लिए खेती के लिए दे दिया जाएगा. उसी जमीन पर भूमिहीन महिला भी सब्जी का उत्पादन कर पौष्टिक आहार पा सकेगी.
Last Updated : Oct 23, 2020, 6:45 PM IST