लातेहार:झारखंड के डीजीपी कमल नयन चौबे ने गुरुवार को लातेहार एसपी ऑफिस में अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने माओवादियों और छोटे उग्रवादी संगठनों का समूल नाश करने का संकल्प दोहराया. लातेहार में खुल रही नई कोल परियोजनाओं और रेलवे साइडिंग को लेकर संबंधित लोगों को सुरक्षा देने के लिए डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अधिकारियों के साथ चर्चा की और उग्रवादियों पर पूरी तरह अंकुश लगाने को लेकर कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए.
उग्रवादियों की जड़ें हुईं कमजोर
डीजीपी ने बताया कि लातेहार में खुलने वाले नए कोल प्रोजेक्ट और रेलवे परियोजनाओं के साथ-साथ आम लोगों को पूरी सुरक्षा देने के लिए उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की है. डीजीपी ने उग्रवादियों की इन दिनों बढ़ी गतिविधियों को नकारते हुए कहा कि उग्रवादी छोटी-मोटी घटनाओं को अंजाम देकर मात्र अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाह रहे हैं. क्योंकि पुलिस की सक्रियता के कारण उग्रवादी काफी कमजोर हो गए हैं और उनकी जड़ें अब उखड़ने वाली हैं.