लातेहारः कहा जाता है कि बिजली, सड़क और स्वास्थ्य सुविधा किसी क्षेत्र के विकास के पैमाने होते हैं. ऐसे में इस पैमानों पर 1 साल पहले तक लातेहार जिले का गारू प्रखंड पूरी तरह पिछड़ा हुआ था. लेकिन प्रखंड में बिजली पहुंचने के बाद यहां के स्थानीय निवासियों के जीवन शैली में परिवर्तन आना शुरू हो गया है.
दरअसल जिले का गारू प्रखंड एक ऐसा प्रखंड था, जहां 1 साल पहले तक बिजली नहीं पहुंच पाई थी. बिजली के अभाव में पूरा प्रखंड विकास से पूरी तरह वंचित था. ऐसे में इस प्रखंड पर उग्रवादियों का राज कायम था. लेकिन इस प्रखंड में बिजली पहुंचने के साथ ही जहां प्रखंड के लोगों का जीवन स्तर सुधरने लगा. वहीं, पूरा प्रखंड विकास के राह पर भी चल पड़ा है.
सुनसान रहने वाले प्रखंड मुख्यालय में बढ़ी चहल-पहल
गारू प्रखंड मुख्यालय पूरी तरह सुनसान रहता था. दिन में तो मुख्यालय में थोड़ी बहुत भीड़ दिख भी जाती थी. लेकिन शाम 5 बजे के बाद दुकानें बंद हो जाती थी और प्रखंड ढिबरी युग में पहुंच जाता था. अब बिजली आने के बाद प्रखंड मुख्यालय में चहल-पहल बढ़ गई है. अब तो देर रात तक यहां दुकानें खुलती है. अब यहां टीवी फ्रिज कूलर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों की बिक्री भी काफी बढ़ गई है. बिजली पहुंचने के बाद किसान भी अब मशीन के सहारे खेतों में पटवन कर खेती करने लगे हैं.
प्रखंड में स्वास्थ्य सुविधा भी बेहतर हुई है. प्रखंड की पूर्व प्रमुख रेखा देवी ने कहा कि बिजली आने से क्षेत्र की काफी तरक्की हुई है. वहीं, महिलाएं अब टीवी आदि का लुफ्त भी उठाती हैं. किचन के काम में भी काफी सहूलियत हुई है. व्यवसाई संतोष प्रसाद ने कहा कि बिजली पहुंचने के बाद काफी बदलाव हुआ है. 1 साल पहले तक तो प्रखंड मुख्यालय में विकास दिखती भी नहीं थी. लेकिन बिजली आने के बाद काफी कुछ बदला.