लातेहारः कोरोना वायरस के कारण बंद की गई पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने लातेहार रेलवे स्टेशन पर एक दिवसीय धरना दिया. लोगों ने केंद्रीय रेल मंत्री के नाम एक ज्ञापन भी लातेहार रेलवे स्टेशन मास्टर को सौंपा.
पैसेंजर ट्रेनों के चलने से गरीबों को फायदा
जानकारी के अनुसार, पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन बंद होने से स्थानीय लोगों को कहीं आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कई छोटे व्यवसायियों के रोजी-रोजगार पर भी आफत आ गई है. धरना को संबोधित करते हुए समाजसेवी संतोष कुमार पासवान ने कहा कि सरकार ने जब सबकुछ में छूट दे दी है, तब पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन में क्यों दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. उन्होंने कहा कि पैसेंजर ट्रेनों के चलने से सबसे अधिक फायदा गरीब जनता को ही होती है. क्योंकि गरीब जनता महंगे रिजर्वेशन करवा कर सफर करने में सक्षम नहीं है.
4 ट्रेनों का परिचालन अविलंब शुरू करे
वक्ताओं ने कहा कि सरकार कम से कम चार ट्रेनों का परिचालन इस रूट पर अविलंब आरंभ करें. इसमें गोमो बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन, बरकाकाना- डिहरी- मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन, रांची-बनारस इंटरसिटी ट्रेन और गोमो-चोपन पैसेंजर ट्रेन शामिल है. लोगों ने कहा कि इन ट्रेनों के परिचालन आरंभ होने से गरीबों को काफी लाभ होगा.