झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: अनियंत्रित ट्रक ने मासूम को कुचला, आक्रोशित लोगों ने ट्रक में लगाई आग - jharkhand news

लातेहार में एक अनियंत्रित ट्रक ने एक बच्चे को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

आक्रोशित लोगों ने ट्रक में लगाई आग

By

Published : May 8, 2019, 5:04 PM IST

लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरेगड़ा गांव में एक अनियंत्रित ट्रक ने एक मासूम बच्चे को रौंद डाला. जिससे घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी. वहीं, घटना के बाद क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो गया है.

जानकारी देता स्थानीय

जानकारी के अनुसार बालूमाथ टंडवा मुख्य मार्ग पर स्थित सेरेगड़ा गांव निवासी मोहम्मद मजीद का 7 साल का बेटा मोहम्मद मिरसब स्कूल से घर आ रहा था. इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी.

ये भी पढ़ें-देवघर: अज्ञात युवक का शव मिला, मामले की जांच में जुटी पुलिस

लोगों का कहना है कि दोपहर में इस रास्ते में नो एंट्री लगी रहती है. इसके बावजूद ट्रक को चला रहा खलासी नशे में धुत था. उसने नो एंट्री तोड़ते हुए गांव में प्रवेश किया और बच्चे को रौंद दिया. इस घटना के बाद गांव में तनाव उत्पन्न हो गया है. हालांकि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details