लातेहारः जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मकईयाताड़ गांव के निकट रेलवे पटरी पर एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः Dead Body Found on Railway Track: रेलवे ट्रैक पर शादीशुदा प्रेमी के साथ मिली प्रेमिका की लाश, हत्या या आत्महत्या के बीच उलझी पुलिस
दरअसल गुरुवार को कुछ लोगों ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकईयाटांड गांव के निकट रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस बल ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया. हालांकि मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस के द्वारा युवक की पहचान करने का प्रयास भी किया जा रहा है. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है.
हत्या हत्या की संभावना, जांच में जुटी पुलिसःयुवक के शव को देखने से लग रहा है कि उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है. युवक के शरीर पर चोट के कई गंभीर निशान हैं. उसके सिर पर गहरे जख्म भी हैं. हालांकि पुलिस अभी कुछ भी कहने से इंकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तथा पूरे मामले की छानबीन करने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है. वर्तमान में पुलिस मृत युवक की पहचान करने का प्रयास कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है.
सिर्फ कोयला ढोने के लिए मालगाड़ी का होता है परिचालनःजिस रेलवे ट्रैक पर युवक का शव बरामद हुआ है, उस ट्रैक पर यात्री ट्रेन का परिचालन नहीं होता है. इस ट्रक का उपयोग सिर्फ मालगाड़ी से कोयला ढोने के लिए किया जाता है. ऐसे में रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से कई प्रकार की संभावनाएं उभर कर सामने आ रही हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो यदि रेल से कटकर किसी की मौत होगी तो उसके शरीर कई टुकड़ों में बट जाते हैं. परंतु जिस प्रकार युवक का शव ट्रैक के बीचो बीच पड़ा हुआ है और उसके सिर में गंभीर चोट के निशान हैं. उससे पूरा मामला संदिग्ध हो गया है.
इलाके में बढ़ गया है अपराधःबालूमाथ के इलाके में बड़े-बड़े कोयला खदान खोलने के बाद अपराधियों की चहलकदमी इस इलाके में काफी बढ़ गई है. कोयला के कारोबार में अवैध पैसे की कमाई करने को लेकर भी अपराधी इन दिनों सक्रिय हैं. कई आपराधिक गिरोह बालूमाथ थाना क्षेत्र के इलाके में अपना वर्चस्व जमाने के लिए लगातार प्रयासरत भी हैं. हालांकि पुलिस की सक्रियता के कारण अपराधी अपनी योजना में पूरी तरह सफल नहीं हो पा रहे हैं. रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.