लातेहारः सदर थाना क्षेत्र के दुरंगी गांव में रविवार को राजीव सिंह नामक युवक का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुआ. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है.
ये भी पढृ़ेंः Palamu Crime News: पलामू में युवक की गला रेतकर हत्या, रेलवे पटरी पर दो टुकड़ों में मिली लाश
दरअसल दुरंगी गांव में शनिवार को एक शादी समारोह था. युवक भी उस शादी समारोह में उपस्थित था. शादी समारोह के बाद रात में वह घर नहीं लौटा. रविवार को सुबह अचानक कुछ ग्रामीणों ने उसके शव को गांव से थोड़ी दूरी पर देखा. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर चीत्कार मार कर रोने लगे. वहीं पुलिस को भी तत्काल घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया.
लेबर का काम करता था मृतकःबताया जाता है कि युवक लेबर का काम किया करता था. स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि शादी समारोह के दौरान युवक ने शराब का सेवन किया होगा. शराब के नशे में ही किसी के साथ कोई विवाद हुआ होगा, जिसके कारण इस प्रकार की घटना हुई होगी. हालांकि कुछ लोग इस घटना को आपसी विवाद का परिणाम भी बता रहे हैं. मृतक के परिजन भी आरोप लगा रहे हैं कि युवक की हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को यहां गांव के बाहर छोड़ा गया है. परिजन इसे किसी भी सूरत में आत्महत्या नहीं मान रहे हैं. मृतक के परिजनों का कहना है कि ऐसा कोई भी कारण नहीं था, जिसके कारण युवक आत्महत्या जैसा कदम उठाता. परिजनों ने कहा कि यह पूरी तरह हत्या का मामला है.
पुलिस कर रही है मामले की जांचःघटना के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन आरंभ कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का स्पष्ट रुप से पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कर रही है. जांच के बाद पता चलेगा कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का. इधर युवक की मौत के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.