झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहारः बुजुर्ग का मिला शव, पत्थर और तेज हथियार से हत्या की आशंका - लातेहार में पत्थर से कुचलकर वृद्ध की मौत

बरवाडीह थाना क्षेत्र के एक खेत में वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान हरक सिंह के रुप में हुई है. जानकारी के अनुसार हरक सिंह भैंस चराने गये थे, जिसके बाद वह वापस घर नहीं आये.

वृद्ध का शव बरामद

By

Published : Nov 10, 2019, 1:41 PM IST

लातेहार: जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुटमू पेट्रोल पंप के नजदीक खेत से एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव को देखने से पता चलता है कि उसकी हत्या पत्थर से कुचलकर और तेज धार वाले हथियार से की गई है.

देखें पूरी खबर

शव मिलने की खबर आस-पास के गांव में फैलने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद बरवाडीह थाना प्रभारी दिनेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया.

इसे भी पढ़ें:-आजसू जिलाध्यक्ष का हत्यारा गिरफ्तार, 5 लाख की सुपारी लेकर की थी हत्या

शव की शिनाख्त पास के ही गांव के निवासी हरक सिंह (75) के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि हरक सिंह सुबह-सुबह भैंस चराने गए थे, जिसके बाद इस तरह की घटना की जानकारी मिली. घटना के बारे में थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details