लातेहार: जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत केचकी परहिया टोला में एक व्यक्ति का पत्थल से कुचला हुआ शव बरामद होने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों के द्वारा मृतक की पहचान गांव के विष्णु परहिया के रूप में की गई है. ग्रामीणों के अनुसार विष्णु लंबे समय से झाड़ फूंक का काम किया करता था.
लातेहार: पत्थल से कूचकर वृद्ध की हत्या, झाड़-फूंक का करता था काम - ईटीवी भारत
बरवाडीह में एक व्यक्ति का पत्थल से कुचला हुआ शव बरामद हुआ. ग्रामीणों के द्वारा मृतक की पहचान गांव के ही विष्णु परहिया के रूप में की गई. मामले की सूचना मिलते ही बरवाडीह थाने के सर्किल इंस्पेक्टर और सब इस्पेक्टर मौके पर पहुंचे.
पत्थर से कुचल के वृद्ध की हत्या
ये भी पढ़ें- गरीबी हटाने में झारखंड दुनियाभर में अव्वल, संयुक्त राष्ट्र ने जारी की रिपोर्ट
घटना की सूचना मिलते ही बरवाडीह थाने के सर्किल इंस्पेक्टर एमपी गुप्ता और सब इस्पेक्टर देव आनंद कुमार मौके पर पहुंचे और मामले के संबंध में मृतक के परिजन के साथ ग्रामीणों से भी पूछताछ की. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है.
Last Updated : Jul 13, 2019, 5:14 PM IST