झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नव दंपती का संदिग्ध हालत में मिला शव, 2 दिन पहले भाई की भी मिली थी लाश - झारखंड न्यूज

लातेहार के सातीताड़ गांव में नव दंपती का शव संदिग्ध हालत में मिला है. एक महीन पहले ही दोनों का प्रेम विवाह हुआ था. दो दिन पहले ही भाई का शव भी उसी हालत में मिला था.

suspicious dead body of couple in Latehar
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 1, 2023, 9:53 PM IST

लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सातीताड़ गांव में गुरुवार को पति पत्नी का शव घर के कमरे में संदिग्ध हालत में मिला. मृतकों में सुनील गंझु और रीना कुमारी शामिल हैं. दोनों की शादी एक माह पूर्व ही हुई थी. दोनों के शव पाए जाने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि 2 दिन पहले ही सुनील के भाई जयपाल का भी शव मिला गया था.

ये भी पढ़ें-Suicide In Jamshedpur: घरवाले थे शादी के खिलाफ, जमशेदपुर में प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम

दरअसल, सुनील और रीना कुमारी के बीच विगत कुछ वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी वर्ष 1 माह पहले दोनों का प्रेम विवाह भी हुआ था. परंतु विवाह के कुछ ही दिनों के बाद दोनों के बीच पारिवारिक मामले को लेकर झगड़ा भी होने लगा था. बताया जाता है कि बुधवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद गुरुवार को दोनों का शव एक ही कमरे में बरामद हुआ.

जांच में जुटी पुलिस:इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस संबंध में स्पष्ट रूप से कुछ बताया जा सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले को लेकर मृतकों के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा जांच की प्रक्रिया पूरी तरह वैज्ञानिक पद्धति की जा रही है.

2 दिन पहले मिला था सुनील के भाई का शव:बताया जाता है कि 2 दिन पूर्व ही सुनील के भाई जयपाल का भी शव इसी प्रकार से बरामद किया गया था. 2 दिनों के अंतराल में एक ही परिवार के तीन लोगों के शव बरामद होने से पूरे इलाके में कई प्रकार की चर्चा भी हो रही है. हालांकि जब तक पुलिस पूरे मामले की जांच नहीं कर लेती तब तक इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details