झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लापता युवक की लाश जंगल में मिली, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस - बरियातू थाना प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी

लातेहार में संदेहास्पद परिस्थिति में युवक की मौत हो गई है. युवक का शव जंगल से बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और छानबीन में जुट गई है. मामले में परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जतायी है. Dead body of missing youth found in forest

Dead Body Of Missing Youth Found In Forest
लातेहार में संदेहास्पद परिस्थिति में युवक की मौत

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 8, 2023, 1:41 PM IST

लातेहार: जिले के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत फूलसु गांव के निकट जंगल में संदेहास्पद स्थिति में एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृत युवक की पहचान फूलसु गांव निवासी बिट्टू सिंह (22) के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मौके पर पहुंचे बरियातू थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जतायी है है. इस कारण पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-लातेहार में नाबालिग लड़की का अपहरण! घटना के विरोध में ग्रामीणों ने किया एनएच 99 जाम

शनिवार से गायब था युवकः जानकारी के अनुसार बिट्टू सिंह कोलियरी में लिफ्टिंग का कार्य करता था. वह प्रतिदिन अपने घर से कोलियरी जाता था और शाम में वापस घर आ जाता था. शनिवार को भी वह काम पर गया था, लेकिन रात 8:00 तक जब बिट्टू घर वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिजन बिट्टू को फोन करने लगे, लेकिन बिट्टू ने फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद परिजन परेशान हो गए और युवक की खोजबीन करने लगे, लेकिन देर रात तक बिट्टू का कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद परिजन वापस घर आ गए.

रविवार को बरामद हुआ शव: रविवार की सुबह परिजन फिर से बिट्टू को खोजने के लिए निकले. जब बिट्टू के मोबाइल लोकेशन के आधार पर ट्रेस किया गया तो उसका मोबाइल लोकेशन गांव से थोड़ी दूर पर स्थित जंगल के आसपास बता रहा था. लोग मोबाइल लोकेशन के आधार पर घटनास्थल पर पहुंचकर बिट्टू की खोजबीन करने लगे. इस दौरान जंगल में बिट्टू का शव पेड़ से लटका मिला. इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.

पुलिस छानबीन में जुटीःघटना के सूचना मिलने के बाद बरियातू थाना प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी के निर्देश पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में ले लिया. इधर, इस संबंध में थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने बताया प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

पेड़ के पास ही बाइक बरामद:युवक का शव जिस पेड़ के पास से बरामद हुआ है वहीं पर युवक की बाइक मिली है. स्थानीय लोगों की माने तो बिट्टू सिंह को शनिवार की देर मतकोमा गांव के पास देखा गया था. वहां थोड़ी देर फुटबॉल मैच देखने के बाद वह चला गया था. इधर, मृत युवक के छोटे भाई आदर्श सिंह का कहना है कि उसका भाई कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकता था. वहीं स्थानीय ग्रामीण भी कहते हैं कि बिट्टू काफी मिलनसार और खुशमिजाज युवक था. इसकी मौत की खबर सुनकर सभी लोग स्तब्ध हैं. वहीं पूरे गांव में मातम का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details