झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संदिग्ध हालत में नाबालिग छात्रा का शव बरामद, हत्या की आशंका - student body

लातेहार में संदिग्ध हालत में नाबालिग छात्रा का शव बरामद किया गया है. इसको लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

Dead body of minor girl found in suspicious condition in Latehar
Dead body of minor girl found in suspicious condition in Latehar

By

Published : Nov 15, 2021, 10:39 PM IST

लातेहारःचंदवा थाना क्षेत्र के पिपराही गांव में सोमवार को एक नाबालिग छात्रा का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया. शव एक पेड़ के नीचे रखा हुआ था, उसके गले में एक रस्सी भी फंसी हुई थी. परिजनों का आरोप है कि किसी ने उसकी हत्या की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी गयी है.

इसे भी पढ़ें- पुलिस चेक पोस्ट के पीछे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, फैली सनसनी

पिपराही गांव की छात्रा का शव सोमवार को उसके घर से थोड़ी दूरी पर स्थित एक स्थान पर पेड़ के नीचे रखा हुआ मिला. मृतका के चाचा ने सबसे पहले शव को देखा. चाचा काफी देर तक बच्ची को उसी हालत में पेड़ के नीचे बैठा देख उसे आवाज लगायी, परंतु लड़की काफी आवाज देने के बाद भी जब कोई जबाब नहीं दी तो उसे शक हुआ. लड़की के पास जाकर देखा तो पाया कि वह पेड़ के नीचे मरी पड़ी है, उसके बाद उसने हल्ला मचाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद लड़की के परिजन वहां पहुंचे. परिजनों ने देखा कि लड़की के गले में एक रस्सी भी फंसी हुई है लेकिन पेड़ में बंधे रस्सी में कोई गांठ नहीं था.



परिजनों ने दी पुलिस को सूचना
घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद चंदवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक जांच पड़ताल करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रख कर जांच कर रही है.



पेड़ के पास थे पैरों के निशान
जहां नाबालिग का शव पड़ा हुआ था, वहां किसी अन्य के भागने के पैरों के निशान भी बने हुए थे. परिजनों का कहना है कि किसी ने इसकी हत्या करके इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details