लातेहार: जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र में सोमवार को काफी दुखद घटना घटी. यहां एक प्रेमी युगल के शव अलग-अलग स्थान पर फंदे से लटके बरामद हुए हैं. दोनों के शव को बरामद करने के बाद पुलिस ने पोष्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतकों में प्रेमी अनुज उरांव और प्रमिका रेवंती कुमारी शामिल है.
ये भी पढ़ें-खाई थी साथ जीने-मरने की कसमें, जात-पात में जुदा होने के डर से प्रेमी जोड़े ने खा लिया जहर
दसअसल, अनुज उरांव और रेवंती कुमारी काफी समय से बिना विवाह किए एक साथ रहते थे. इसी बीच दोनों रक्षा बंधन के दिन लड़की रेंवती के घर लात गाव आए थे. रात को वे लोग वहीं रह गए. इसी बीच सोमवार को घर के एक कमरे में लड़की का शव फंदे से लटकता हुआ मिला. लेकिन लड़का का कोई अता पता नहीं चल पाया. इसके बाद लड़की के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. फिर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया.
जंगल में मिला युवक का शव
इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ है. जब लोगों ने वहां जा कर देखा तो पाया कि शव अनुज उरांव का ही है. इसके बाद पुलिस ने युवक के शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टर्मार्टम के लिए लातेहार भेज दिया. इधर इस संबंध में छिपादोहर थाना के थानेदार विश्वजीत तिवारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही मामले का खुलाशा हो जाएगा.
हत्या की संभावना
इसी बीच कुछ लोग इसे हत्या बता रहे हैं. हलांकि पुलिस का कहना है कि पूरी छानबीन करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है.