लातेहारः शहर में इन दिनों अपराधिक गतिविधियां काफी बढ़ गईं हैं. गुरुवार को जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मारंगलोईया और मकईयाताड़ गांव के बीच स्थित सड़क के किनारे एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ.युवक की पहचान नहीं हो पाई है. देखने से स्पष्ट लग रहा है कि युवक की हत्या कर उसके शव को फेंक दिया गया है. घटना की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन आरंभ कर दी है.
यह भी पढ़ेंःबाइक सवार तीन अपराधियों ने बस एजेंट पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, मौके पर हुई मौत
दरअसल मारंगलोईया और मकईयाताड़ गांव के बीच रास्ते में एक गार्ड वॉल पर एक अज्ञात युवक पड़ा हुआ था. रास्ते से आने-जाने वालों ने पहले तो उस पर ध्यान नहीं दिया परंतु जब धूप तेज होने लगी.
उसके बाद भी युवक वहीं लेटा रहा तो ग्रामीणों को शक हुआ. कुछ लोग जब उसके पास गए तो देखा कि जहां वह पड़ा हुआ है वहां खून गिरा हुआ है. वहीं युवक भी मरा पड़ा है.
ग्रामीणों में भय का माहौल
इसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना बालूमाथ पुलिस को दी. पुलिस सूचना मिलने के तत्काल बाद घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन आरंभ कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है.
फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन के बाद ही कुछ स्पष्ट रूप से बताने की बात कह रही है.जींस और टी शर्ट पहने है. उसके पास एक काले रंग का बैग भी पड़ा हुआ है. हत्या की आशंका स्थानीय लोगों ने आशंका जताते हुए बताया कि शव को देखने से ऐसा लग रहा है जैसे उसकी हत्या कहीं और कर उसे यहां लाकर रख दिया गया है. सड़क के किनारे युवक का शव मिलने से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है.