झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - लातेहार में एक युवक का शव बरामद

लातेहार के चमरंगा नदी के पास एक युवक का शव पेड़ से झूलता हुआ बरामद किया गया. शव बरामदगी से आस-पास के गांव में दहशत का माहौल है. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और छानबीन में जुट गई है.

Dead body of a young man recovered from tree in Latehar
शव

By

Published : Aug 7, 2020, 1:46 PM IST

लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत चमरंगा नदी के किनारे शुक्रवार को एक युवक का शव पेड़ से झूलता हुआ बरामद हुआ है. मृतक की पहचान बालूमाथ थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी प्रफुल्ल उरांव के रूप में हुई है.

शुक्रवार को मुरपा और गणेशपुर के बीच बहने वाली चमरंगा नदी के किनारे पेड़ से लटके हुए एक युवक के शव को कुछ ग्रामीणों ने देखा. इसके बाद यह खबर पूरे गांव में फैल गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ काफी संख्या में जुट गई. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची. बाद में युवक की पहचान प्रफुल्ल उरांव के रूप में हुई. इसके बाद मामले की जानकारी युवक के परिजनों को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मृत युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए इस प्रकार पेड़ से लटका दिया गया है. इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details