झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: अज्ञात व्यक्ति की पत्थर से कुचल कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - jharkhand news

लातेहार में कोयल नदी पर एक अज्ञात शव मिला. पुलिस ने बताया कि उस व्यक्ति की हत्या पत्थर से कुचलकर की गई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

अज्ञात व्यक्ति की पत्थर से कुचल कर हत्या

By

Published : May 28, 2019, 12:35 PM IST

लातेहार: जिले के बरवाडी थाना क्षेत्र अंतर्गत लंका कोयल नदी तट पर एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला. इस अज्ञात व्यक्ति की हत्या पत्थर से कुचलकर की गई थी. घटना की सूचना मिलते ही बरवाडी थाना प्रभारी दिनेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी देते दिनेश कुमार

इस घटना के संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि शव को देखकर लगता है कि इसकी हत्या 2 से 3 दिन पहले हुई है. उन्होंने बताया कि इसे कहीं और दूसरी जगह से लाकर नदी में दफनाने की नियत से पत्थर से कुचलकर मारा गया. फिर इसे दफनाने का प्रयास किया गया.

ये भी पढ़ें-दुमका मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार, अगले सत्र से होगी पढ़ाई शुरू

वहीं, पुलिस ने इस मामले की तहकीकात कर रही है और जल्द ही इस कांड का खुलासा करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details