झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बरवाडीह-गोमो पैसेंजर ट्रेन से एक शख्स का मिला शव, पहचान नहीं - आरपीएफ

लातेहार के बरवाडीह गोमो पैसेंजर ट्रेन से एक शख्स का शव बरामद किया गया है. हालांकि अबतक शव की पहचान नहीं हो पाई है. आरपीएफ पूरे मामले की जांच कर रही है.

ट्रेन से शव बरामद

By

Published : Jul 5, 2019, 9:24 AM IST

लातेहार: बरवाडी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 से खुलने वाली बरवाडीह गोमो पैसेंजर में शुक्रवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव बोगी नंबर 6 में मिला. जिसके बाद मामले की सूचना रेल कर्मियों के द्वारा स्थानीय आरपीएफ को दी गई.

ट्रेन से शव बरामद

शव की पहचान नहीं
आरपीएफ की टीम ने रेलकर्मियों और अन्य लोगों के सहयोग से बोगी से शव को बाहर निकाला गया. मामले के संबंध में स्टेशन मास्टर एस बाखला ने बताया कि डेहरी से बरवाडीह आने वाली शटल पैसेंजर को शंटिंग करके यार्ड में भेजा गया था. जिसके बाद शुक्रवार को उसे बरवाडीह गोमो पैसेंजर बनाकर खुलवाने के लिए लाइन नंबर तीन में लाया गया. जहां चेकिंग के दौरान बोगी के सीट के नीचे से एक शख्स का शव बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें-लापता इंस्पेक्टर को ढूंढने में NDRF हुई फेल, अपराधी भी पुलिस पकड़ से बाहर

जांच जारी
वहीं, शव की अब तक पहचान नहीं हो पाई है, जबकि मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 साल के आसपास अंदाजा लगाया जा रहा है. उधर कुमंडी और हेहेगड़ा रेलवे स्टेशन के बीच एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. जिसकी सूचना मिलते ही बरवाडीह आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंचकर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details