लातेहारः जिले के सदर थाना क्षेत्र के पहाड़ पूरी इलाके में सोमवार को लातेहार नगर पंचायत में कार्यरत 30 वर्षीय सफाईकर्मी सुनील राम का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर मृतक के परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग के चलते सुनील की हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटका दिया गया है.
लातेहारः पेड़ से लटका मिला सफाईकर्मी का शव, परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप लगाया - लातेहार में सफाई कर्मी का शव बरामद
लातेहार में एक 30 वर्षीय सफाईकर्मी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
![लातेहारः पेड़ से लटका मिला सफाईकर्मी का शव, परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप लगाया man dead body found in latehar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9228693-693-9228693-1603087390039.jpg)
इसे भी पढ़ें-खरसावां-कुचाई हल्दी-तसर जोन के रूप में विकसित होंगे, बिक्री के लिए अमेजन के साथ करार
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक के भाई अनिल राम ने आरोप लगाया कि उसके भाई की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है. उन्होंने बताया कि रविवार की शाम पहाड़पूरी मुहल्ले के कुछ लोग उसके घर आकर झगड़ा कर रहे थे और मारने पीटने की धमकी दे रहे थे. इसके बाद उसका भाई घर वापस नहीं आया. उसने आरोप लगाया कि हत्या के बाद घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके भाई के शव को पेड़ से लटका दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटनास्थल पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर अवधेश सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.