लातेहार: सरकार ने मैट्रिक की परीक्षा को देखते हुए 10वीं और 12वीं की कक्षा शुरू करने का निर्देश सरकारी स्कूलों को दिया है, जिसके बाद सभी हाई स्कूलों में दसवीं कक्षा की पढ़ाई शुरू कर दी गई है. मैट्रिक परीक्षा को लेकर लातेहार जिले में बच्चों के लिए विशेष कक्षा की भी तैयारी शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के ओर से की गई है. उपायुक्त अबु इमरान बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था और शिक्षा की गुणवत्ता की जानकारी लेने बालक उच्च विद्यालय पहुंचे.
उपायुक्त ने पढ़ाया इतिहास का पाठ
उपायुक्त अबु इमरान ने बालक उच्च विद्यालय में दसवीं कक्षा में पढ़ रहे बच्चों से पूछा कि अभी आपकी कौन सी सब्जेक्ट की क्लास है? इस पर बच्चों ने कहा कि अभी इतिहास की क्लास ली जाएगी, जिसके बाद डीसी ने खुद बच्चों को इतिहास की पढ़ाई करवाने लगे. इस दौरान पहले तो बच्चे कुछ संकोच में दिखे, लेकिन बाद में बच्चे डीसी से काफी फ्रेंडली हो गए और पढ़ाई की.