लातेहार: लॉकडाउन की इस विकट परिस्थिति में लोगों को रोजगार के साथ-साथ आमदनी के स्रोत भी बढ़ाने को लेकर सरकार की महत्वाकांक्षी बागवानी योजना की शुरुआत लातेहार के पोचरा पंचायत से की गई. जिले के उपायुक्त जीशान कमर ने योजना स्थल पर गड्ढे की खुदाई कर योजना का शुभारंभ किया. लॉकडाउन में मजदूरों को काम मिलने के साथ-साथ भविष्य के लिए आमदनी का स्रोत भी मिलने से ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है.
दरअसल, मजदूरों को काम मिलने के साथ-साथ उनको स्थाई आमदनी के साधन उपलब्ध कराने को लेकर झारखंड सरकार ने मनरेगा योजना से हरित ग्राम बागवानी योजना आरंभ करने का निर्णय लिया है. इस योजना के तहत एक लाभुक को अधिकतम एक एकड़ भूमि में फलदार पौधे लगाने की स्वीकृति दी जा रही है. पूरे योजना काल में मजदूरी भुगतान से लेकर पौधे तक का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी.
लातेहार: DC ने की हरित ग्राम बागवानी योजना की शुरुआत, सरकार उठाएगी खर्च - झारखंड सरकार की बागवनी योजना
लातेहार में उपायुक्त जीशान कमर ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी बागवानी योजना की शुरुआत की. इसके तहत एक लाभुक को अधिकतम एक एकड़ भूमि में फलदार पौधे लगाने की स्वीकृति दी जा रही है. पूरे योजना काल में मजदूरी भुगतान से लेकर पौधे तक का पूरा खर्च सरकार उठाएगी.
ये भी पढ़ें-हजारीबागः डॉक्टरों की कमी की मार झेल रहा बरही अनुमंडल, बावजूद संभाल रहे स्थिति
इस पर डीसी जीशान कमर ने बताया कि सरकार के निर्देश के अनुसार लातेहार जिले के पोचरा पंचायत मुख्यालय से इस योजना की शुरुआत की जा रही है. इसमें आम की उन्नत पौधे लगाई जाएंगी. जो 3 से 5 वर्षों के बीच फल देना आरंभ कर देंगे, इस योजना का लाभ सभी योग्य लाभुकों को दिया जा सकता है. जिसे भी इसका लाभ लेना हो वे अपने मुखिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. बागवानी लगाने वाले लाभुकों को 5 साल के बाद प्रत्येक वर्ष हजारों रुपए की शुद्ध आमदनी होगी. बागवानी योजना में जिन पौधों को लगाए जाना है वह काफी अच्छी किस्म के होंगे.