लातेहार: गर्मी आते ही झारखंड के कई जिलों में पानी की घोर समस्या होती है. लातेहार में भी गर्मी के दिनों में लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है. पीने का पानी के लिए लोगों को इधर उधर भटकना पड़ता है. इस समस्याओं के निदान के लिए स्वच्छता एवं पेयजल विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.
पानी की समस्याओं के निदान के लिए इस नंबर पर करें कॉल, डीसी ने जारी किया नोडल पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर
लातेहार में गर्मी के दिनों में लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है. इस समस्याओं के निदान के लिए स्वच्छता एवं पेयजल विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. स्वच्छता एवं पेयजल विभाग की ओर से पेयजल संबंधित समस्याओं के निदान के लिए प्रखंड स्तरीय नोडल पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया है.
पानी की समस्या
इसे भी पढे़ं: 36 घंटे बाद खुली लातेहार प्रशासन की नींद, आश्वासन के बाद खत्म हुई भूख हड़ताल
स्वच्छता एवं पेयजल विभाग की ओर से पेयजल संबंधित समस्याओं के निदान के लिए प्रखंड स्तरीय नोडल पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया है. पेयजल संबंधित समस्या के निदान के लिए आम लोग इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं. लातेहार के डीसी ने अपने ट्विटर पर सभी नोडल पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर जारी किया है.