झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंडल डैम परियोजना स्थल पहुंचे डीसी आबू इमरान, भौतिक स्थिति का लिया जायजा - लातेहार की खबर

लातेहार में बहुउद्देशीय मंडल डैम परियोजना का निर्माण कार्य शुरू कराने को लेकर बेबकोस कंपनी ने डैम के भौतिक सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया है. इस दौरान उपायुक्त आबू इमरान मंडल डैम परियोजना के भौतिक स्थिति का जायजा लेने पहुंचे. वहीं, निर्माण कार्य को लेकर डूब क्षेत्र के ग्रामीणों के मुआवजा को लेकर अधिकारियों और ग्रामीणों से भी बात की.

DC Abu Imran arrived at Mandal Dam project site in latehar
मंडल डैम परियोजना स्थल पहुंचे डीसी

By

Published : Mar 12, 2021, 11:00 AM IST

Updated : Mar 12, 2021, 11:45 AM IST

लातेहार: जिले के बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत आने वाले बहुउद्देशीय मंडल डैम परियोजना का निर्माण कार्य शुरू कराने को लेकर बेबकोस कंपनी ने डैम के भौतिक सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया है. मगर बीते 4 दिन पूर्व डूब क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर डेमर स्थल पहुंचकर सत्यापन के चल रहे कार्य को बंद कराने का काम किया था जिसको लेकर निर्माण कंपनी विभाग और प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मंगलवार को बैठक करते हुए निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को सामंजस्य बनाकर दूर करने का फैसला लिया था.

ये भी पढ़ें-रांची में बनेगा हाईटेक तालीमी मिशन स्कूल और मदरसा, सीएम हेमंत सोरेन ने रखी आधारशिला

वहीं, गुरुवार को जिले के उपायुक्त आबू इमरान अचानक मंडल डैम परियोजना स्थल पर पहुंचे. जहां उनके साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत जिले के कई आला अधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान उपायुक्त ने मंडल डैम परियोजना के भौतिक स्थिति का जायजा लेते हुए निर्माण कार्य को लेकर डूब क्षेत्र के ग्रामीणों के मुआवजा को लेकर अधिकारियों और ग्रामीणों से बात की.

उपायुक्त ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सरकार के प्रावधान के अनुसार डूब क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक परिवार को 15 लाख रुपए का मुआवजा जल्दी भुगतान किया जाएगा. इसकी प्रक्रिया चल रही है. मुआवजा भुगतान किए जाने के बाद डैम का निर्माण कार्य तेजी से कराया जाएगा. इस दौरान उपायुक्त के साथ वन विभाग सीआरपीएफ समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे.

Last Updated : Mar 12, 2021, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details