झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भीम एप का कस्टमर केयर बन पुलिसकर्मी के खाते से उड़ाए 7 लाख रुपए, साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार

लातेहार पुलिस ने देवघर के साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है. साइबर क्रिमिनल मिनहाज अंसारी ने एक पुलिसकर्मी के खाते से 7 लाख 8 हजार रुपए की निकासी कर ली थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मिनहाज को गिरफ्तार कर लिया.

साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार

By

Published : Jul 21, 2019, 3:07 PM IST

लातेहार: जिले की साइबर सेल की टीम ने देवघर जिले के नारायणपुर गांव से साइबर क्रिमिनल मिनहाज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. मिनहाज ने लातेहार में पदस्थापित पुलिसकर्मी बिंदु मुर्मू के खाते से फर्जीवाड़ा कर 78000 रुपए की निकासी कर ली थी.

देखें पूरी खबर

दरअसल, पुलिसकर्मी बिंदु मुर्मू कुछ दिन पहले भीम एप के माध्यम से अपनी पत्नी के खाते में 5000 रुपए ट्रांसफर किए थे. लेकिन पैसे उनकी पत्नी के खाते में क्रेडिट नहीं हुआ. इसकी जानकारी लेने के लिए उन्होंने गूगल के सहारे भीम एप के कस्टमर केयर का नंबर प्राप्त किया और उसमें फोन कर अपनी समस्या बताई, लेकिन गूगल में भीम एप के कस्टमर केयर के नाम पर साइबर क्रिमिनल ने अपना नंबर दे रखा था.

ये भी पढ़ें-भगवान भरोसे झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था! डॉक्टर की जगह सफाईकर्मी करते हैं इलाज

मिनहाज ने पुलिसकर्मी से उनके खाते और एटीएम की पूरी जानकारी ली और ओटीपी की मांग कर पुलिसकर्मी के खाते से 78000 रुपए की निकासी कर ली. ठगी का शिकार होने के बाद बिंदु मुर्मू ने साइबर सेल में अपने शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद जांच कर पुलिस अपराधी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.

इस संबंध में एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि साइबर अपराधी ने अपने गुनाह कबूल करते हुए पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. पुलिस अपराधी के खाते को भी सील करने की कार्रवाई कर रही है. उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि अपने खाते, एटीएम और अन्य गुप्त कोड की जानकारी किसी को न दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details