झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस के शिकंजे में आया लातेहार के व्यवसायी के खाते से लाखों उड़ाने वाला साइबर अपराधी, देवघर से हुई गिरफ्तारी - लातेहार के व्यवसायी के खाते से डेढ़ लाख रुपये निकाले

लातेहार पुलिस ने देवघर जिले से एक साइबर अपराधी नसरुद्दीन मियां को गिरफ्तार किया है. इस साइबर अपराधी ने लातेहार जिले के व्यवसायी के खाते से 1 लाख 20 हजार रुपये उड़ा लिए थे.

Cyber ​​criminal arrested
साइबर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Aug 10, 2020, 2:13 PM IST

लातेहारः जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए झारखंड के देवघर जिले से साइबर अपराधी नसरुद्दीन मियां को गिरफ्तार कर लिया. अपराधी देवघर का ही रहने वाला है. उसने लातेहार जिले के चंदवा निवासी एक व्यवसायी के खाते से 1 लाख 21 हजार रुपए फर्जी तरीके से निकाल लिए थे.

जानकारी के अनुसार गत दिनों साइबर अपराधी नसीरुद्दीन मियां ने चंदवा निवासी व्यवसायी मुकेश मिंज के खाते से एप डाउनलोड करवा कर पैसे की अवैध निकासी कर ली थी. मामले की प्राथमिकी मुकेश मिंज ने चंदवा थाना में दर्ज कराई थी. उसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.

ये भी पढ़ें: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मामले को लेकर गवर्नर से मिले स्पीकर, कहा-ली जा रही है लॉ एक्सपर्ट से सलाह

एसपी ने बनाई थी जांच टीम
लातेहार एसपी प्रशांत आनंद ने एक साइबर टीम गठित कर मामले की छानबीन आरंभ करवाई. छानबीन के क्रम में पुलिस को पता चला कि आरोपी का मोबाइल देवघर में एक्टिव है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और आरोपी को धर दबोचा. पूछताछ के क्रम में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी से पुलिस को कई अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं हासिल हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details