लातेहारः मानसून की पहली दस्तक के साथ ही लातेहार में जोरदार बारिश शुरू हो गई. जिले के महुआडांड़ प्रखंड में सोमवार की रात मूसलाधार बारिश हुई, जिसमें परहाटोली पंचायत जाने वाले रास्ते पर बनी रामपुर नदी की पुलिया ध्वस्त हो गई. इससे दर्जनों गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया.
दरअसल, महुआडांड़ का इलाका पूरी तरह से पठारी है. बारिश के बाद यहां की नदियां उफान पर आ जाती है. नदियों की धार काफी तेज होती है. ग्रामीणों ने बताया कि यह पुलिया कमजोर हो गई थी. विभाग के द्वारा समय-समय पर इसकी मरम्मत की खानापूर्ति की जाती थी. पुलिया कमजोर होने के कारण ही पहली बारिश में ही यह ध्वस्त हो गई.
कई गांव हो गए प्रभावित
पुलिया के ध्वस्त होने से पंचायत के कई गांव प्रभावित हो गए हैं. इनमें परहाटोली, चुटिया, कुडो, बेलवार, कुदालखांड समेत कई अन्य गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया. इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी उत्पन्न हो गई है.