बीच सड़क पर पंपलेट लेकर बैठी रोती हुई लड़की लातेहार: जिला मुख्यालय में उसे समय अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब एक अकेली लड़की ने रांची डाल्टनगंज मुख्य एनएच 75 को जाम कर दिया. हालांकि 20 मिनट तक सड़क जाम रहने के बाद पुलिस बल तत्काल घटना स्तर पर पहुंची और सड़क जाम हटाया.
ये भी पढ़ें:झारखंड राज्य हाउसिंग बोर्ड के निर्माण कार्य पर उठ रहे सवाल, जानिए क्या है वजह
लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड मुख्यालय निवासी सपना कुमारी का आरोप है कि उसकी जमीन पर झारखंड के एक कद्दावर नेता के करीबी के द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है. युवती का आरोप है कि अपनी जमीन को बचाने के लिए उसने प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक आवेदन दिया है. लेकिन कहीं से उसे इंसाफ नहीं मिल पाया. युवती का आरोप है कि उनकी जमीन पर कब्जा करने वाला व्यक्ति काफी पावरफुल है. पावर के दम पर उसने जमीन पर कब्जा करते हुए घर भी बना रहा है. अपनी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने के लिए उसने वहां धारा 44 लगाने का आवेदन भी एसडीएम कार्यालय को दिया लेकिन एसडीएम कार्यालय के द्वारा इस मामले में जानबूझकर कोताही बरती जा रही है. जिस कारण उसके जमीन पर जल्दी-जल्दी कंस्ट्रक्शन का कार्य किया जा रहा है.
लोगों ने दिखाई सहानुभूति:अकेली लड़की के द्वारा अपनी मांग को लेकर बीच सड़क पर बैठने के बाद कई लोगों ने उसके प्रति सहानुभूति जताई. सड़क पर बैठकर युवती लगातार रो भी रही थी. स्थानीय लोगों ने इस दौरान कहा कि प्रशासन के द्वारा ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए. सही समय पर जांच हो जाने के बाद पूरा मामला सामने आ जाएगा. लेकिन अगर जांच देर से हुई और जमीन पर किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा घर बना लिया जाएगा तो फिर उसे मुक्त करना काफी मुश्किल हो जाता है.
एसडीएम ने मामले में लिया संज्ञान: युवती के द्वारा सड़क जाम किए जाने की घटना के प्रशासन सक्रिय हो गया है. एसडीएम शेखर कुमार ने इस मामले में कहा कि उन्हें लड़की के बारे में जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं. दोनों पक्षों का कागजात देखे जाएंगे. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर लड़की की जमीन होगी तो उसे कोई दूसरा नहीं ले सकेगा.