झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में सीआरपीएफ के जवान ने की आत्महत्या, बिहार का था रहने वाला - सीआरपीएफ जवान ने की खुदकुशी

लातेहार में सीआरपीएफ के एक जवान ने गुरुवार की रात गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जवान का नाम अभिषेक कुमार बताया जा रहा है. अभिषेक बिहार के नवादा जिले का रहने वाला था. वह सीआरपीएफ 214 बटालियन का जवान था.

crpf personnel committed suicide in latehar
लातेहार में सीआरपीएफ के जवान ने की आत्महत्या

By

Published : Dec 17, 2020, 10:53 PM IST

लातेहारः सीआरपीएफ के एक जवान ने गुरुवार की रात खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जवान का नाम अभिषेक कुमार बताया जा रहा है. अभिषेक बिहार के नवादा जिले का रहने वाला था. वह सीआरपीएफ 214 बटालियन का जवान था.

ये भीपढ़ेंःधनबादः बमबाजी और गोलीबारी मामले में थाना प्रभारी सस्पेंड, SSP ने की कार्रवाई


दरअसल अभिषेक सदर थाना क्षेत्र के औरैया गांव में स्थित सीआरपीएफ कैंप में पदस्थापित था. गुरुवार की रात अचानक उसने खुद को गोली मार ली. जिससे उसकी मौत हो गई. इधर घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद सीआरपीएफ के अधिकारी उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मानसिक तनाव बताया जा रहा है कारण
बताया जा रहा है कि अभिषेक कुमार इन दिनों मानसिक तनाव से गुजर रहा था. वह 12 दिसंबर को ही छुट्टी से वापस ड्यूटी पर लौटा था. उसके बाद से वह काफी तनाव में रह रहा था. कैंप के अन्य जवानों से भी काफी कम बातचीत करने लगा था. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी तनाव में उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी मनीष भारती ने जवान के द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले की पुष्टि की. सीआरपीएफ जवान की मौत के बाद सदर अस्पताल में सीआरपीएफ के अधिकारी और पुलिस के अधिकारी पहुंच गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details