झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में CRPF का जवान मिला कोरोना पॉजिटिव, जिले में 4 एक्टिव मामले - Active cases of corona virus in Latehar

लातेहार में सीआरपीएफ का एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. शुक्रवार को कोरोना का नया मरीज मिलने के साथ ही लातेहार में कुल एक्टिव मामले 4 हो गए हैं. जवान को लातेहार जिला मुख्यालय में बनाए गए कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है.

CRPF jawan found Corona positive in Latehar
लातेहार में CRPF का जवान मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 3, 2020, 3:17 PM IST

लातेहार: जिले में शुक्रवार को सीआरपीएफ का एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जवान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के साथ ही लातेहार में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 4 हो गए हैं. जिस जवान की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव आई है, उसकी ट्रेवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है. बताया गया कि जवान छुट्टी में अपने घर गया था. वापस आने के बाद उसे सीआरपीएफ के ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया था. वही सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. शुक्रवार को जवान का सैंपल पॉजिटिव पाया गया.

ये भी पढ़ें: शहीद कुलदीप उरांव को श्रीनगर में दी गई श्रद्धांजलि, सीएम और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जताया शोक

इस संबंध में लातेहार के सिविल सर्जन डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पीड़ित को लातेहार जिला मुख्यालय में बनाए गए कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कोरोना का नया मरीज मिलने के साथ ही लातेहार में कुल एक्टिव मामले 4 हो गए हैं. बता दें कि बुधवार को लातेहार जिला कोरोना वायरस मुक्त हो गया था. यहां पूर्व में पाए गए सभी 53 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर चले गए थे. गुरुवार को एक पुलिसकर्मी समेत 3 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं, शुक्रवार को एक सीआरपीएफ का जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

2 जुलाई को 3 कोरोना वायरस मरीज मिले थे

बता दें कि 2 जुलाई को जिले में एक पुलिस अधिकारी समेत दो अन्य लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आई है. पीड़ितों में पुलिस अधिकारी के अलावा 2 प्रवासी मजदूर शामिल हैं. लातेहार जिले में 5 जून की रात पांच मजदूरों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जो कि स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. वहीं, 8 जून को 5 तो वहीं 5 जून को भी 5 मजदूर मिले थे. वहीं, 4 जून को तीन मरीजों की पुष्टि हुई थी. लातेहार में 17 जून को 17 कोरोना से संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए थे. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उपहार देकर कोविड-19 केयर सेंटर से मरीजों को विदाई दी थी. 11 जून को भी लातेहार में 6 कोरोना वायरस से संक्रमित मजदूर पूरी तरह स्वस्थ होकर घर चले गए थे. 11 जून को 13 ठीक हो गए थे. वहीं, 1 जुलाई को लातेहार जिला कोरोना मुक्त हो गया था. इसके बाद फिर से कोरोना वायरस लातेहार में पांव पसार रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details