झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Firing in Latehar: लातेहार के महुआडांड़ में दिनदहाड़े गोलीबारी, अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली - लातेहार न्यूज

लातेहार में रविवार को फायरिंग की घटना घटी है. जिसमें दो लोगों को गोली लगी है. घटना महुआडांड थाना क्षेत्र की है.

design image
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 12, 2023, 3:14 PM IST

लातेहारः जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लूरगुमी गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की. इस दौरान अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी है. इनमें एक डाल्टनगंज निवासी जमील अंसारी को 3 गोली लगी है. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं दूसरा घायल बरदोनी गांव निवासी तिवारी नायक है. इसे एक गोली लगी है. हालांकि घटना को अंजाम क्यों दिया गया इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ेंः Action On PDS Dealers In Lohardaga: लोहरदगा के 14 पीडीएस दुकानदारों का होगा लाइसेंस सस्पेंड, जानिए क्या है वजह

बताया जाता है कि डाल्टनगंज निवासी जमील अंसारी किसी काम को लेकर महुआडांड़ थाना क्षेत्र के लूरगुमी गांव गया था. इसी दौरान अचानक अज्ञात अपराधियों ने उस पर हमला बोल दिया और अंधाधुंध फायरिंग आरंभ कर दी. अपराधियों के द्वारा जमील अंसारी को तीन गोली मारी गई. वहीं फायरिंग के दौरान तिवारी नायक को भी एक गोली लग गई, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए.

स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परताःघटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल इस मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद दोनों घायलों को महुआडांड़ अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों के द्वारा दोनों घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया. जमील अंसारी को 3 गोली लगने के कारण उसकी स्थिति अत्यंत नाजुक बताई जा रही है. दोनों घायलों का प्राथमिक इलाज करने के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

पुलिस कर रही है घटना की छानबीनःइधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंचकर घायलों से पूछताछ की. वहीं घटनास्थल पर पहुंचकर भी पूरे मामले की छानबीन आरंभ कर दी है. पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा.

घटना के बाद दहशत का माहौलःमहुआडांड़ थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है. दो लोगों को गोली मारे जाने की घटना के बाद लोग सहमे हुए हैं और कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. हालांकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है और जल्द ही इसका खुलासा करने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details