लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमाही स्थित कोयला साइडिंग के पास अज्ञात अपराधियों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष दिल शेर खान की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में माहौल गरमा गया है. आक्रोशित ग्रामीण शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही सदर अस्पताल से वापस बालूमाथ ले गए हैं. ग्रामीण अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
लातेहार में जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष को अपराधियों ने मारी गोली, अस्पताल में मौत - Dil Sher Khan
लातेहार में झारखंड मुक्ति मोर्चा के बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष दिल शेर खान को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. लेवी और रंगदारी को लेकर उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढे:- रांची के नामकुम में जमीन कारोबारी पर हमला, गोली मारकर फरार हुए अपराधी
कोयला साइडिंग का संचालन करते थे दिल शेर खान: झारखंड मुक्ति मोर्चा के बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष दिल शेर खान कुसमाही स्थित कोयला साइडिंग का संचालन भी करते थे. रोजाना की तरह आज (24 अप्रैल) भी कोल साइडिंग गए हुए थे. इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार अपराधी वहां पहुंचे. जब तक दिल शेर खान कुछ समझ पाते अपराधियों ने उनपर दनादन फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों के हमले में 7-8 गोली लगने के बाद वे बुरी तरह घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही बालूमाथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दिल शेर खान को तत्काल लातेहार सदर अस्पताल लाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.