झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई जयवर्धन सिंह की हत्या

सांसद प्रतिनिधि जयवर्धन सिंह की हत्या के बाद लातेहार पुलिस-प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं. अपराधियों ने जिस जगह से घटना को अंजाम दिया वहां से थाने की दूरी महज 50 मीटर थी. अपराधियों ने बेखौफ होकर उन्हें गोली मारी और वहां से फरार हो गए.

Criminals fearlessly killed bjp
खौफ होकर की जयवर्धन सिंह की हत्या

By

Published : Jul 6, 2020, 1:20 AM IST

Updated : Jul 6, 2020, 4:44 AM IST

लातेहार: रविवार को सांसद प्रतिनिधि जयवर्धन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने जिस जगह से घटना को अंजाम दिया वहां से थाना की दूरी महज 50 मीटर थी. अपराधियों ने बेखौफ होकर उनकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए.

जानकारी देते संवाददाता
बताया जाता है कि जयवर्धन सिंह अपने स्कॉर्पियो गाड़ी से शाम 7:30 बजे बरवाडीह बस स्टैंड के पास आए थे. वहां एक पान की दुकान में पान खाया उसके बाद पास में स्थित एक प्रज्ञा केंद्र में जाकर कुर्सी पर बैठे. इसके थोड़ी देर बाद ही दो अपराधी वहां पैदल आए और जयवर्धन सिंह के पीछे से पीठ में गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. गोली मारने के बाद अपराधी वहां से चलते बने.


कई बार हो चुका था अपराधिक हमला
सांसद प्रतिनिधि जयवर्धन सिंह पर पहले भी कई बार अपराधियों के द्वारा हमला किया जा चुका था. एक बार तो लातेहार जिला मुख्यालय में ही कोर्ट में ही अपराधियों ने उन पर हमला किया था.

ये भी पढ़ें-सांसद प्रतिनिधि की हत्या के बाद भाजपाइयों में आक्रोश, कहा- अपराधियों को जल्दी करें गिरफ्तार

हथियार था निर्गत, पर थाने में था जमा
जयवर्धन सिंह के नाम आत्मरक्षा के लिए एक हथियार निर्गत था. परंतु विधानसभा चुनाव के दौरान उनका हथियार जमा करवा लिया गया था. इधर लगातार वे खुद को असुरक्षित बताते हुए हथियार की मांग कर रहे थे. कुछ दिन पूर्व भी उन्होंने खुद पर हमले की आशंका जताई थी.

घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश
इस घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है. लोग अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार मांग कर रहे हैं. हालांकि पुलिस ने बरवाडीह थाना क्षेत्र को पूरी तरह सील कर छापेमारी अभियान तेज कर दिया है.

Last Updated : Jul 6, 2020, 4:44 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details