लातेहारःलातेहार जिले में एक बार फिर से अपराधी सक्रिय होने लगे हैं. मंगलवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने लातेहार के केरु गांव के निकट निर्माणाधीन पुलिया पर जमकर उत्पात मचाया. अपराधियों ने पुलिया निर्माण में लगी एक मशीन को जला दिया. वहीं निर्माण स्थल पर रखे गए अन्य सामानों को भी जलाने का प्रयास किया. हालांकि घटना किसी भी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. प्रथम दृष्टया यह मामला लेवी और रंगदारी का लग रहा है.
ये भी पढ़ें-रांची में हत्या के बाद गुमला में पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश, बैरियर तोड़कर पशु तस्कर भागे
अपराधियों ने पुलिया निर्माण कार्य स्थल पर मशीन जलाई, रंगदारी के लिए वारदात की आशंका - लातेहार न्यूज
लातेहार जिले में एक बार फिर से अपराधी सक्रिय होने लगे हैं. यहां एक पुलिया के निर्माण कार्य में लगी मशीन को अपराधियों ने जला दिया.
दरअसल, बीती रात 12:00 बजे के लगभग मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ अपराधी पुलिया निर्माण स्थल के पास पहुंचे. अपराधियों ने निर्माण स्थल पर मिक्चर मशीन को जला दिया. वहीं निर्माण कार्य के उपयोग की अन्य वस्तुओं को भी जलाने का प्रयास किया. घटना के बाद अपराधी वहां से आराम से चलते बने. निर्माण कार्य के मुंशी मनोहर प्रसाद ने बताया कि बुधवार सुबह उन्हें घटना की जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि निर्माण स्थल से थोड़ी दूर पर स्थित स्कूल भवन में कुछ लोग रात में सोते हैं. उन्हीं लोगों ने बताया कि लगभग 12:00 बजे रात में पुलिया के पास मिक्चर मशीन को अपराधियों ने जलाया. इस दौरान दो बार विस्फोट की भी आवाज आई. अनुमान लगाया जा रहा है कि मिक्चर मशीन का टायर जलने के बाद फटा होगा. जिससे विस्फोट की आवाज आई होगी. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद संवेदक घटनास्थल पर पहुंचे और वस्तुस्थिति का जायजा लेने के बाद घटना के संबंध में आवेदन देने लातेहार थाना पहुंचे. आवेदन के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
रंगदारी को लेकर घटना की संभावनाःअनुमान लगाया जा रहा है कि घटना को रंगदारी को लेकर अंजाम दिया गया है. सूचना मिली है कि संवेदक को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बीती रात लगातार कई बार फोन किया गया था. परंतु उसने फोन रिसीव नहीं किया. आशंका है कि उसके बाद रात में उक्त घटना को अंजाम दिया गया.