झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में पश्चिम बंगाल के मजदूर की गोली मारकर हत्या, फरार अपराधी की तलाश में जुटी पुलिस - बंगाल मजदूर

लातेहार के ब्राह्मणी गांव में हत्या की घटना सामने आई है. घटना में बंगाल के मजदूर हबीबुल्ला की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस कार्यवाई कर रही है और फरार अपराधी को तलाशने की कोशिश रप रही है.

लातेहार में बंगाल मजदूर को गोली मार अपराधी फरार

By

Published : Aug 28, 2019, 3:22 PM IST

लातेहारः जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणी गांव में अज्ञात लोगों ने पश्चिम बंगाल के मजदूर हबीबुल्ला की गोली मारकर हत्या कर दी. हबीबुल्ला के सीने में गोली मारी गयी, हबीबुल्ला जिले में 'दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण' योजना के तहत काम कर रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढे़ं- 29 अगस्त से दौड़ेगी हटिया सांकी पैसेंजर और रांची टाटानगर एक्सप्रेस, सीएम दिखाएंगे हरी झंडी


क्या है मामला
दरअसल, ग्रामीण विद्युतिकरण योजना में हबीबुल्लाह मजदूर का काम करता था. मंगलवार की देर रात वह ब्रह्मणी गांव के स्कूल में बने कैंप में अपने अन्य साथियों के साथ सो रहा था. इसी बीच किसी ने मजदूर को गोली मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद एक अन्य कर्मी गायब है जो कि रिश्ते में मृतक का भतीजा लगता है. बाद में मजदूरों ने घटना की सूचना अपने वरीय अधिकारियों को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस कैंप में पहुंची और शव को कब्जे ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details