लातेहार: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपराध की योजना बना रहे टीएसपीसी के दो उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में अनिल यादव और उपेंद्र यादव शामिल हैं. दोनों मनिका थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:Latehar Crime News: सीआरपीएफ और जिला पुलिस के संयुक्त सर्च अभियान में मिली सफलता, हथियार और गोलियां बरामद
लातेहार एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मनिका थाना क्षेत्र के कोयलागड़ा गांव के रास्ते में कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की. पुलिस को देखते ही उग्रवादी भागने लगे इस दौरान पुलिस ने खदेड़ कर दो उग्रवादियों को धर दबोच लिया. छानबीन के क्रम में इनके पास से एक देसी रिवाल्वर और जिंदा गोली बरामद की गई. पुलिस ने हिरासत में लेकर जब दोनों से पूछताछ की तो पुलिस को बताया कि वह लोग टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के सदस्य हैं.
ठेकेदार से लेवी वसूलने की बना रहे थे योजना:इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ दिलु लोहरा ने बताया कि उग्रवादियों के द्वारा एक संवेदक से लेवी वसूलने के लिए दहशत बनाने की योजना बनाई जा रही थी. पुलिस को जब इसकी गुप्त सूचना मिली तो उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई और घेराबंदी कर दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों उग्रवादी टीएसपीसी के सक्रिय सदस्य हैं और कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों से पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त हुई है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की रणनीति बना रही है.
इनकी भूमिका रही सराहनीय:उग्रवादियों के खिलाफ छापेमारी में थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह के अलावा अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के दो सक्रिय उग्रवादियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में काम कर रहे संवेदको को को राहत मिली है.