जेजेएमपी का इनामी सब जोनल कमांडर समेत दो नक्सली गिरफ्तार, जानकारी देते लातेहार एसपी लातेहारः जिले में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस को सफलता भी प्राप्त हो रही है. लातेहार एसपी अंजनी अंजन की सटीक सूचना तंत्र ने नक्सलियों की कमर तोड़ दी है. इसी क्रम में शुक्रवार को एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र में छापामारी कर नक्सली संगठन जेजेएमपी के सब जनरल कमांडर सुशील उरांव और दस्ता के सदस्य अमरेश उरांव को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. सुशील उरांव पर 5 लाख रुपए का इनाम भी घोषित था.
इसे भी पढ़ें- जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर ने किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण, 15 वर्षों से था विभिन्न नक्सली संगठन में सक्रिय
दरअसल, एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के नक्सली किसी घटना को अंजाम देने के लिए जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकित गांव के पास जमे हुए हैं. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर मनिका थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह और हेरहंज थाना प्रभारी शुभम कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस और सीआरपीएफ की गठित कर नक्सलियों के खिलाफ छापामारी की गई. इस दौरान पुलिस को देखकर नक्सली भागने लगे पर पुलिस ने मोटरसाइकिल से भाग रहे दो नक्सलियों को दबोच लिया. छानबीन के बाद पता चला कि पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया नक्सली जेजेएमपी का सब जोनल कमांडर सुशील उरांव उर्फ बीरबल है, उसके साथ गिरफ्तार दूसरा नक्सली अमरेश उरांव है.
5 लाख का इनामी है सुशील उरांवः इसकी जानकारी देते हुए एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली सुशील उरांव पर सरकार के द्वारा 5 लाख रुपए इनाम घोषित था. उसके साथ गिरफ्तार दूसरा नक्सली अमरेश उरांव इसका प्रमुख सहयोगी था. दोनों नक्सली लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के मनधनिया गांव के रहने वाले हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक एक-47 राइफल, एक देसी कट्टा, 82 गोलियां समेत कई मोबाइल तथा अन्य सामग्री बरामद हुए हैं.
गिरफ्तार नक्सली के ऊपर लातेहार, गढ़वा, पलामू और चतरा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में 35 से अधिक उग्रवादी मामले दर्ज हैं. यह मुख्य रूप से मनिका थाना क्षेत्र और आसपास के इलाके में काफी सक्रिय रहता था. इसकी गिरफ्तारी के बाद जेजेएमपी नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है.
नक्सली के पास से बरामद हुआ पुलिस का हथियारः गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने एक-47 जैसे अत्याधुनिक हथियार बरामद किए हैं. संभावना जताई जा रही है कि यह पुलिस से लूटा हुआ हथियार है. इस संबंध में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि बरामद हथियार के संबंध में पूरी छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं मिली हैं. एसपी की प्रेस वार्ता के दौरान सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे.