लातेहार: बारियातू थाना प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मंगलवार को हुई युवक की हत्याकांड का खुलासा 24 घंटे के अंदर कर दिया. पुलिस ने इस घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि फेसबुक के माध्यम से युवक का प्रेम प्रसंग एक विवाहिता के साथ आरंभ हुआ था, जो छोटू यादव की हत्या का कारण बन गया.
ये भी पढ़ें-Mob lynching in Jharkhand! प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या
दरअसल, जिले के मनिका थाना क्षेत्र के अलबेलवा गांव निवासी छोटू यादव की हत्या मंगलवार को बरियातू थाना क्षेत्र के दाढ़ा गांव में पीट-पीटकर कर दी गई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन आरंभ कर दी थी. छानबीन के क्रम में पुलिस ने पाया कि युवक की हत्या एक विवाहित महिला के साथ प्रेम प्रसंग के कारण की गई है. पुलिस ने इस घटनाक्रम का उद्भेदन करते हुए हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में मनीजर उरांव और जयप्रकाश उरांव शामिल है. दोनों बरियातू थाना क्षेत्र के दाढ़ा गांव के रहने वाले हैं. वहीं इस हत्याकांड में दो अन्य लोग भी शामिल थे, जो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस के द्वारा उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
जबरन विवाहित महिला से मिलने पहुंच गया था युवक: इस संबंध में गिरफ्तार आरोपियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि छोटू यादव तथा मनीजर उरांव की पत्नी का प्रेम प्रसंग पिछले सात-आठ माह पहले फेसबुक के माध्यम से आरंभ हुआ था. इसके बाद प्रेम प्रसंग लगातार चल रहा था. कई बार छोटू यादव महिला से मिलने भी आने लगा. इस मामले को लेकर कई बार छोटू यादव को चेतावनी भी दी गई थी. परंतु छोटू यादव अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा था. सोमवार की शाम में छोटू यादव विवाहिता के घर पहुंच गया था. परंतु परिवार वालों के डर से वह भाग गया था.